रांची: वाईबीएन विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय एवं अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के विद्यार्थियों ने आज छात्र कल्याण अनुभाग के अंतर्गत प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित औद्योगिक भ्रमण के तहत सीएमपीडीआई, रांची (कांके रोड) स्थित पृथ्वी विज्ञान प्रयोगशाला का दौरा किया। इस औद्योगिक भ्रमण का कुशल समन्वयन इंजीनियर कुमारी विनीता (प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट समन्वयक), डॉ. आशा मिश्रा (डीन, विज्ञान संकाय) एवं इंजीनियर नेहा लाडका (सहायक प्रोफेसर, अभियांत्रिकी) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं मार्गदर्शन डीन, छात्र कल्याण डॉ. आरती गुप्ता तथा प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. सोनिया रानी के दिशा-निर्देश में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
रांची: वाईबीएन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को कराया गया औद्योगिक भ्रमण













