Death Sentence to Amir Tataloo: ईरान ने ईशनिंदा के आरोप में दुनियाभर में मशहूर पॉप सिंगर आमिर तातालू को मौत की सजा सुनाई है। आमिर तातालू पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने का आरोप लगा था जिसे ईरान की सुप्रीम कोर्ट ने सही पाया और उन्हें दोषी करार दिया। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने ईशनिंदा सहित अन्य अपराधों के लिए ततालू को पहले पांच साल की सजा सुनाई थी, लेकिन इस सजा पर अभियोजक की आपत्ति को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अब उन्हें मौत की सजा सुनाई गई है। मगर कोर्ट ने ये भी कहा है कि ये आखिरी फैसला नहीं है, अगर इसके खिलाफ अपील की गई तो इस पर दोबारा विचार किया जा सकता है।
बता दें कि आमिर इस वक्त हिरासत में हैं, लेकिन साल 2018 में जब उन्हें सजा सुनाई गई थी वह तब से तुर्की के इस्तांबुल में छिपकर रह रहे थे। साल 2023 में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और ईरान को सौंप दिया। ईशनिंदा के अलावा आमिर पर वेश्यावृति को बढ़ावा देने का भी आरोप था, जिसके लिए उन्हें 10 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके साथ ही आमिर पर ईरान के खिलाफ दुष्प्रचार करने और अश्लील कंटेंट शेयर करने के भी आरोप लग चुका है।