---Advertisement---

इजरायल की बड़ी कार्रवाई, ईरानी आर्मी के नए चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी को मार गिराया

On: June 17, 2025 11:08 AM
---Advertisement---

Iran-Israel War: इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष तेज हो गया है। इजरायल की सेना (IDF) ने मंगलवार को दावा किया कि उसने ईरान के नए आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी को मार गिराया है। IDF ने दावा किया है कि सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात तेहरान के सेंट्रल इलाके में किए गए हमलों में शादमानी मारा गया है। IDF के अनुसार, यह हमला उनकी खुफिया शाखा से प्राप्त जानकारी के आधार पर अंजाम दिया गया था। इजरायल और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और अब दोनों देशों के बीच हालात और भी गंभीर हो सकते हैं।

अली शादमानी ईरान के इमरजेंसी सैन्य कमांडर थे। हाल ही में उन्हें पूरी सेना का प्रमुख बनाया गया था, उनसे पहले कमांडर रहे अली राशिद की इजरायल की ओर से किए गए एक हमले में 13 जून को मौत हो गई थी। शादमानी ने ईरानी सेना और रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) दोनों की जिम्मेदारी संभाली थी। अली शादमानी ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सबसे करीबी सैन्य सलाहकारों में से एक थे। उन्हें ईरान के सबसे अहम और ताकतवर सैन्य अधिकारी माना जाता था। उनकी मौत को ईरानी सेना के लिए एक बड़ा नुकसान बताया जा रहा है।

बता दें कि इजरायल-ईरान युद्ध में ईरान को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। ईरान ने अमेरिका के साथ न्यूक्लियर डील पर बात करने से इनकार कर दिया तो अमेरिका ने भी सख्त रवैया अपना लिया। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के लोगों को तेहरान खाली करने की चेतावनी दी, जिसके बाद तेहरान खाली होने लगा है। लोग अपना सामान समेटकर गाड़ियों में तेहरान छोड़कर जाने लगा है। इससे तेहरान में सन्नाटा पसर गया है। भारत ने भी अपने नागरिकों को तेहरान छोड़कर जाने को कह दिया है। इस वजह से तेहरान की सड़कों पर भारी जाम लगा है। गैस स्टेशनों के बाहर भी वाहनों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now