---Advertisement---

जमशेदपुर: सेना के एक जवान समेत 8 शिकारी गिरफ्तार, जानवरों के अंग बरामद

On: August 30, 2024 5:13 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: वन विभाग ने झारखंड के कई हिस्सों से सेना के एक जवान समेत 8 शिकारियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से जानवरों के अंग बरामद किए गए हैं, जिसमें एक तेंदुए की खाल और दो हिरण के सींग शामिल है। गिरफ्तार किये गये लोगों में अरुणाचल प्रदेश में तैनात सेना का एक हवलदार भी शामिल है।

जमशेदपुर के प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) सबा आलम अंसारी ने बताया कि पिछले पखवाड़े जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और पलामू जिलों में की गई छापेमारी के दौरान शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now