---Advertisement---

जमशेदपुर:डीसी और एसएसपी ने हिंदू नव वर्ष शोभायात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

On: March 29, 2025 6:04 AM
---Advertisement---

सीसीटीवी अधिष्ठापन और कंट्रोल रूम से निगरानी की व्यवस्था

जमशेदपुर: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने 28 मार्च की देर रात्रि हिन्दू नववर्ष शोभा यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।


आगामी पर्व त्योहार के मद्देनजर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों द्वारा द्वारा प्रत्येक स्तर पर विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में 28 मार्च की देर रात्रि जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवम वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा हिन्दू नववर्ष शोभा यात्रा को लेकर मानगो, डिमना, आमबगान आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी श्री कुमार शिवाशीष समेत अन्य प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान अधिकारियों ने शोभा यात्रा के निर्धारित मार्गों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक तैयारियों का आकलन किया। उन्होंने संभावित भीड़भाड़ वाले स्थानों और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया।

इस निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि शोभा यात्रा बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण ढंग से निकल सके। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। जिला प्रशासन शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सजग है तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति से लेकर प्रमुख चौक चौराहों, यात्रा मार्ग व आयोजन स्थल पर सीसीटीवी अधिष्ठापन तथा कंट्रोल रूम से निगरानी की व्यवस्था की गई है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now