---Advertisement---

जेसीआई रांची ने किया एक्सपो उत्सव 2025 के पोस्टर का अनावरण

On: September 8, 2025 6:09 PM
---Advertisement---

रांची: जेसीआई रांची ने सोमवार को अपने कार्यालय में एक्सपो उत्सव 2025 के पोस्टर और कार्यक्रम सूची का भव्य अनावरण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक बाबूलाल प्रेमकुमार, पावर्ड बाय श्री गजानंद ज्वैलर्स, और सह-प्रायोजक प्रभुजी, कैंपटी, मोशन कोटा, शुभम घोष फोटोग्राफी, रेडियो धूम, झारखंड एक्सप्रेस कोरियर, बागला सिक्योरिटी व ऑटोमेशन, कैफीनेटर्स, रमादा बाय विंडम और अन्नपूर्णा ट्रेडिंग कंपनी रहे।

एक्सपो उत्सव के मुख्य कार्यक्रम इस प्रकार हैं:

पहला दिन (16 सितंबर): फैशन शो

दूसरा दिन (17 सितंबर): एक्सपो ट्रेज़र हंट और डॉग शो

तीसरा दिन (18 सितंबर): हेल्थी बेबी एंड मोम शो और योगा प्रतियोगिता

चौथा दिन (19 सितंबर): वॉयस ऑफ एक्सपो सिंगिंग प्रतियोगिता

पाँचवां दिन (20 सितंबर): तंबोला और मिड नाइट बाजार (रात 12 बजे तक)

छठा दिन (21 सितंबर): पेंटिंग, फैंसी ड्रेस और एक्सपो धीनाक धिन धा डांस प्रतियोगिता

आखिरी दिन (22 सितंबर): शाम 6 बजे से समापन समारोह


आज के कार्यक्रम का संचालन नितिन पोद्दार ने किया। कार्यक्रम में जेसीआई रांची के अध्यक्ष प्रतीक जैन, सचिव सन्नी केडिया, मुख्य संचालक सिद्धार्थ जयसवाल, सह संचालक अभिषेक जैन, दीपक पटेल, सौरभ नरेडी, प्रवक्ता आदित्य जालान, साकेत अग्रवाल, निखिल मोदी, तरुण अग्रवाल, प्रशांत पाटोदिया, आशा मोदी, दीपा बंका, रजनी धानधनिया, शीतल लखोटिया, रुचि झुनझुनवाला, श्वेता माहेश्वरी, राधिका मोदी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now