---Advertisement---

Jharkhand Weather: झारखंड में लो प्रेशर का असर, राज्य में कई जगहों पर बारिश के आसार

On: December 21, 2024 5:12 PM
---Advertisement---

Jharkhand Weather: राज्य के दक्षिणी हिस्से के कई जिलों में बादल छाए हुए है। मौसम विभाग का कहना है कि आज कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना बन रही है। बता दें कि राज्य के सिमडेगा, पूर्वी सिहंभूम और पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला में बारिश होने की पूरी संभावना है, जबकि राॅंची समेत कई स्थानों पर छिटपुट बारिश के आसार है।

वहीं विभाग ने 18 जिलों में घना कोहरा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में देवघर, धनबाद, गिरिडीह,गोड्डा, जामताड़, पाकुड़, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभू, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, राॅंची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूॅंटी और रामगढ़ शामिल है।

बता दें कि बंगाल की खाड़ी में आया निम्म दबाव का क्षेत्र व्यापक होकर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में प्रभाव डालने वाला है। इस वजह से दक्षिणी पूर्वी हवा झारखंड में प्रवेश करेगा। इससे आसमान में बादल छाए हुए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now