Jharkhand Weather Update: झारखंड में अगले चार दिनों तक मॉनसून सक्रिय रहने की संभावना है। रांची समेत कई इलाकों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। अगले चार दिनों तक प्रदेश में कई जगहों पर झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश गढ़वा में रिकॉर्ड की गई है।धनबाद, पाकुड़, रामगढ़, लातेहार आदि जिलों में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। रांची में पिछले 24 घंटे के दौरान 6.4 मिमी बारिश हुई। राज्य में एक जून से 11 अगस्त तक 528.6 मिमी बारिश हुई है।