JSSC Bharti 2025: झारखंड में माध्यमिक आचार्य के 1373 पदों पर होगी भर्ती, 18 जून से करें अप्लाई

ख़बर को शेयर करें।

JSSC Bharti 2025: झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है! राज्य के 510 प्लस टू हाई स्कूलों में 23 विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित 1373 माध्यमिक आचार्य (हाई स्कूल शिक्षक) पदों पर सीधी नियुक्ति होने जा रही है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने इसके लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है। इस बार की बहाली में पारंपरिक विषयों के साथ-साथ कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और साइबर सुरक्षा जैसे आधुनिक विषयों को भी शामिल किया गया है। आयोग ने योग्य अभ्यर्थियों से 18 जून से लेकर 17 जुलाई की मध्यरात्रि तक ऑनलाइन आवेदन मांगा है। अभ्यर्थी 18 जून से आयोग की वेबसाइट https://jssc.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 19 जुलाई की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जाएगा। वहीं आवेदन के साथ फीस भुगतान, फोटो व हस्ताक्षर 21 जुलाई तक अपलोड करना होगा। ऑनलाइन आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 23 जुलाई से 25 जुलाई तक खुलेगा। इसमें नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को छोड़कर अन्य जानकारी संशोधित कर सकेंगे।

साथ ही, 23 विषय में नियुक्ति होगी है। सबसे अधिक 221 माध्यमिक आचार्य की नियुक्ति राजनीतिशास्त्र में होगी। विशेष शिक्षा आचार्य के 150 पदों पर नियुक्ति की जायेगी। इनके अलावा खोरठा, ओडिया, पंचपरगनिया, नागपुरी, कुरमाली, कुडुख, हो, मुंडारी, बांग्ला, संताली, उर्दू, कंप्यूटर साइंस, साइबर सिक्यूरिटी व डेटा साइंस, एप्लायड इंग्लिश, एआइ और भूगर्भशास्त्र विषय के टीचरों की भी बहाली होनी है।

परीक्षा का पैटर्न व सिलेबस

पत्र – I : सामान्य ज्ञान (कंप्यूटर संचालन की सामान्य जानकारी सहित)- 100 अंक और हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा – 100 अंक, कुल 200 अंक का परीक्षा होगी।

पत्र -II : जिस विषय में माध्यमिक (Secondary, Class 9 -12) स्तर पर नियुक्ति होनी हैं , उस विषय की परीक्षा -300 अंक.• प्रश्न पत्र 1 qualifying प्रकार का हैं। कम से कम 33% अंक लाना होगा, तभी पत्र 2 का प्रश्नों का मूल्यांकन होगा।

वेतनमान

माध्यमिक आचार्यों को हर महीने 35,400 का वेतनमान मिलेगा। रांची, बोकारो, धनबाद और जमशेदपुर के शहरी क्षेत्रों के नव नियुक्त माध्यमिक आचार्यों को वर्तमान के 55 प्रतिशत मंहगाई भत्ता, 20 प्रतिशत मकान किराया भत्ता, 2790 यातायात भत्ता और 500 रुपये मेडिकल भत्ता के रूप में कुल 65,740 रुपये ग्रास वेतन होगा।

उम्र सीमा

माध्यमिक आचार्य के लिए एक अगस्त 2025 से उम्र की गणना की जाएगी। न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष रखी गयी है। वहीं, अधिकतम उम्र सीमा कोटिवार अलग-अलग निर्धारित की गई है। अनारक्षित व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 40 वर्ष, अत्यंत पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग के लिए 42 वर्ष, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (महिला-पुरुष) के लिए 45 वर्ष और महिला (अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर, अत्यंत पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग) के लिए 43 वर्ष रखी गई है। सभी कोटि के नि:शक्त अभ्यर्थियों को पांच साल की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। भूतपूर्व सैनिकों को अधिकतम उम्र सीमा में पांच साल की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

परीक्षा शुल्क 100 रुपये है। झारखंड के एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है।

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पीजी डिग्री और बीएड अनिवार्य है।

Video thumbnail
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सिल्ली कॉलेज के शासी निकाय की बैठक में हुए शामिल
01:16
Video thumbnail
हेमंत है तो हिम्मत है,!मखदुमपुर रेलवे क्रॉसिंग तालाबनुमा गड्ढे में लोग सरपट दौड़ा लेते हैं गाडियां
04:36
Video thumbnail
पिता के आशीर्वाद से तीसरी बार विधायक बने आलोक चौरसिया, पुण्यतिथि कार्यक्रम में बोले दिल की बात
02:41
Video thumbnail
जनजातीय गौरव वर्ष के तत्वाधन में लगाया गया शिविर
00:55
Video thumbnail
वज्रपात से हुई एक व्यक्ति की मौत, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
01:37
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के तत्त्वधान में हरैया गांव में फाइनेंस सेवा की शुरुआत
03:48
Video thumbnail
दुनिया का वो सबसे डरावना जंगल, जहां अंदर जाने के बाद नहीं लौट पाया कोई
02:34
Video thumbnail
बस और टेंपो में भिड़ंत, जिसमें की टेम्पु सवार सभी व्यक्ति हुए घायल
01:10
Video thumbnail
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में चमत्कार, विमान का लोहा तक गल गया, लेकिन मलबे से सुरक्षित मिली भगवद् गीता
01:27
Video thumbnail
और थाईलैंड से दिल्ली आ रही एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग
01:08
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles