जमशेदपुर: कल्याण परिषद् की क्षेत्रीय कमिटी सोनारी की तरफ से सोनारी नई पुल के पास छठ पर्व के पावन अवसर पर छठ श्रद्धालुओं की सेवा हेतु शिविर का आयोजन किया गया। संध्या के वक्त रंगारंग कार्यक्रम और भक्ति भाव के साथ सुंदरकांड का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय कमिटी के (अध्यक्ष) माननीय श्री अनिरुद्ध प्रसाद कुशवाहा, श्री श्रीनिवास कुशवाहा (महासचिव)और कार्यकारिणी सदस्य श्री राजमणि कुशवाहा के साथ क्षेत्रीय कमिटी सोनारी से रमेश कुमार कुशवाहा (अध्यक्ष सोनारी ) तथा गुलाब प्रसाद कुशवाहा (सचिव सोनारी ) के साथ मैं दिनेश कुमार कुशवाहा (मीडिया सेल ) स्वयं उपस्थित रहा।
आज के इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हमारे बीच श्री सुधीर कुमार उर्फ (पप्पू जी ) { शांति सेवा समिति सोनारी के } जो की हमारे जमशेदपुर के बहुत ही मशहूर वकील हैं और हमारे सोनारी थाना के थाना प्रभारी (श्री ब्रिष्णु राउत जी ) व सब इंस्पेक्टर (श्री कुलदीप कुशवाहा जी ) भी हमारे केंद्रीय अध्यक्ष के साथ उपस्थित रहे। इन्ही के माध्यम से आज हमारे कुशवाहा कल्याण परिषद् जमशेदपुर के कुछ खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया, और हमारा मार्गदर्शन भी किए।
इस सम्मान समारोह में हमरे कमिटी के सम्मानित खिलाड़ियों के साथ उनके माता पिता भी उपस्थित हुए।
हमलोगों के साथ आज इस पावन अवसर पर अन्य क्षेत्रों से भी कई पदरत कार्यकरताओं के साथ सभी क्षेत्रों के अन्य सदस्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और सहयोग दिए।
इस प्रकार आज के पहला (संध्याकालीन ) अरघ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
इसके बाद रात्रि के समय रंगारंग कार्यक्रम भक्ति भाव एवं सुन्दर कांड का आयोजन हुआ।