लिव-इन पार्टनर को मारकर 6 महीने तक फ्रिज में रखा, हैरान कर देगा हत्याकांड; जानें

ख़बर को शेयर करें।

मध्यप्रदेश: देवास से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या के बाद शव को फ्रिज में 6 महीने तक छुपाए रखा। पीड़िता की पहचान पिंकी उर्फ प्रतिभा प्रजापति के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके प्रेमी संजय पाटीदार को गिरफ्तार किया है, जिसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। हैरानी की बात यह है कि जिस कमरे में लाश रखी थी उसके ठीक बगल में दूसरे किरायेदर का परिवार रहता है, लेकिन अभी तक किसी को भनक नहीं लगी थी। फ्रिज बंद होने पर बदबू फैली तो राज खुला।

मामला देवास शहर की वृंदावन धाम कॉलोनी का है। 10 जनवरी को यहां के एक मकान में रह रहे किराएदार बलवीर सिंह ने बंद पड़े कमरे से बदबू आने की शिकायत पुलिस से की। सूचना पाकर बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और कमरा खुलवाकर एक लाश को फ्रिज से बरामद किया। मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव ने जुलाई 2023 में अपना मकान संजय पाटीदार को किराए पर दिया था। संजय ने जून 2024 में मकान खाली कर दिया, लेकिन दो कमरे में अपना कुछ सामान छोड़ दिया था। इसमें एक फ्रिज भी शामिल है। इसी में महिला की लाश मिली। संजय का यहां आना जाना लगा था, लेकिन वो मकान को पूरी तरह न तो खाली कर रहा था और न ही किराया दे रहा था। वह मकान मालिक से फोन पर कहता रहा कि वह जल्द अपना सामान वापस लेने आएगा।

इधर, बलवीर को उन कमरों की जरूरत थी तो उसने मकान मालिक से बात किया। मकान मालिक ने ताला तोड़कर कमरा इस्तेमाल करने को कह दिया। इसके बाद बलवीर ने गुरुवार शाम ताला तोड़ा तो पाया कि फ्रिज अभी तक ऑन है। यह मानते हुए कि पुराना किरायेदार लापरवाही में फ्रिज ऑन करके चला गया, उन्हें स्विच बंद कर दिया। फिर उन्होंने यह सोचकर कमरा बंद कर दिया कि अगली सुबह बाकी सामान हटाएंगे। शुक्रवार सुबह कमरे से असहनीय बदबू आने लगी। कुछ लोगों ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्रिज खोला तो गल चुकी लाश निकली। पिंकी की लाश को चादर में लपेटा गया था। पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की तो संजय पाटीदार का नाम सामने आए। लोगों ने बताया कि वह मार्च 2024 से ही वहा नहीं दिखा है। पुलिस ने तलाश करके पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उसने बताया कि पहले से शादीशुदा है। वो प्रतिभा प्रजापति के साथ पांच साल से लिव-इन में रह रहा था। उसने बताया कि जनवरी 2024 से प्रतिभा ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था। वह इससे तंग आ चुका था। इसके बाद उसने अपने दोस्त विनोद दवे के साथ प्रतिभा की हत्या की योजना बनाई। मार्च 2024 में एक दिन उसने प्रतिभा का गला घोट कर हत्या कर दी और लाश को फ्रिज में डाल दिय। फिर फ्रिज को कपड़े से बांधकर ढंक दिया। विनोद दवे के खिलाफ राजस्थान के टोंक में एक मुकदमा दर्ज हुआ था, जिस कारण वो अभी राजस्थान की जेल में बंद है। अब संजय को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

Video thumbnail
गढ़वा सेवा सदन हॉस्पिटल के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
ॐ साईं हॉस्पिटल के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
maxx hospital के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
राजकुमार सिंह जिला सदस्य के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:30
Video thumbnail
ए बाबूराव ट्रस्टी निर्माता निर्देशक जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम के तरफ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
00:29
Video thumbnail
विनोद कुमार तिवारी संस्थापकराम जन्मोत्सव समिति के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:29
Video thumbnail
राजा ओझा कांग्रेस जिला महासचिव पूर्वी सिंहभूम के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:12
Video thumbnail
भरत पाल टोप्पो JE गारु प्रखंड के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
राहुल कुमार दसौंधी थाना प्रभारी, पालकोट के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने आध्यात्मिक दुनिया में रखा कदम, किन्नर अखाड़ा से जुड़ीं
01:23
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles