जमशेदपुर :-L.B.S.M कॉलेज में विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कॉलेज इकाई के इकाई गठन का कार्यक्रम किया गया, जिसमें स्वामी विवेकानंद जी एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करने के उपरांत पूर्व कॉलेज इकाई को निरस्त कर नई इकाई की घोषणा की गयी,
अध्यक्ष अभिषेक कुमार झा , उपाध्यक्ष अरिजित पात्रा , पूनम कुमारी , रोहित सिंह , राजा सिंह , मंत्री आशीष कुमार , सह मंत्री सत्यम मिश्रा , ईशान कुमार , युवराज गुप्ता , कौशिक कुमार , S.F.S प्रमुख अंशिका कुमारी , S.F.S सह प्रमुख कुंदन कुमार , S.F.D प्रमुख मयंक कुमार, S.F.D सह प्रमुख समीर महतो , सोशल मीडिया प्रभारी सनी सिंह , मीडिया सह प्रभारी अभिजीत मिश्रा , खेल प्रमुख दिया कुमारी , खेल सह प्रमुख आशीष कुमार ,
वहीं कार्यकर्ता सदस्यों में देव तांती , उज्ज्वल पांडे , करण कुमार , सत्यम कुमार , आकाश तिवारी , अमित कुमार सिंह , आदर्श सिंह , सागर कुमार मुखर्जी , सन्नी कर्मा , सागर दास ,विकाश पत्रों , प्रियंका कीऊ एवं अन्य मौके पर उपस्थित अभाविप जमशेदपुर महानगर सह मंत्री अभिजीत ठाकुर जी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् सदैव छात्रो के हित में कार्यरत रहीं हैं और आगे भी रहेगी एवं राष्ट्र एवं समाज हित में कार्य करेगी जिससे कि देश को उन्नति के रास्ते पर हम सभी छात्र एवं कार्यकर्ताओं की भागीदारी रहेंगी ।