मदन साहु
सिसई (गुमला): प्रखंड अंतर्गत ऐतिहासिक चिरैया धाम शिवमंदिर, मुर्गू में 11 मई से 17 मई 2025 तक सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का दिव्य आयोजन होने जा रहा है। इस आध्यात्मिक आयोजन की तैयारियाँ युद्धस्तर पर जारी हैं। आयोजन समिति के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर करीब पाँच लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

कार्यक्रम का शुभारंभ 10 मई को प्रातः 1,51,000 श्रद्धालुओं के साथ कलश यात्रा से होगा, जो पूरे क्षेत्र को धर्ममय बना देगा। मुख्य कथा वाचन देश के प्रसिद्ध शिव कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सिरहोर, मध्य प्रदेश) द्वारा किया जाएगा, जो प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से संध्या 5 बजे तक होगा। झारखंड सहित बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और उत्तर प्रदेश से भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है।

धार्मिक आयोजन के साथ लगेगा विशाल मेला
श्रद्धालुओं की सुविधा और बच्चों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थल पर झूले, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, मिठाइयों एवं घरेलू सामानों की दर्जनों दुकानें लगाई जाएंगी, जिससे वातावरण में भक्तिभाव के साथ उल्लास का भी रंग घुलेगा।
