जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले में एलओसी के पास एक लैंडमाइन विस्फोट में सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि एलओसी के पास नियमित गश्त के दौरान, जवान का पैर लैंड माइंस पर पड़ गया। इससे तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इस घटना में सेना के जवान को चोटें आईं और उसे तुरंत उन्नत उपचार के लिए उधमपुर पहुंचाया गया। घायल जवान की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है।