---Advertisement---

रामगढ़ में बड़ा हादसा, कोयला खदान में चाल धंसने से 4 की मौत; 3 घायल

On: July 5, 2025 6:57 AM
---Advertisement---

Ramgarh: रामगढ़ के कुजू ओपी क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है. सीसीएल करमा परियोजना के खुले खदान में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हैं. इनमें से एक की हालत नाजुक है. घायलों का इलाज इलाके के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है.

मृतकों में निर्मल मुंडा ( 42 वर्ष ), वकील करमाली (55वर्ष ), इम्तियाज खान उर्फ लालू खान ( 38 वर्ष ) और रामेश्वर मांझी (35 वर्ष ) शामिल हैं. वहीं, घायलों में इम्तियाज खान की पत्नी रोजिदा खातून (35 वर्ष ), सरिता देवी (40 वर्ष) पति पचू मांझी और अरुण मांझी (22 वर्ष) शामिल है. अरुण की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना पाकर पुलिस राहत कार्य में जुट गई है. वही सीसीएल अधिकारी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. जानकारी के अनुसार करमा के महुआ डूंगरी के ग्रामीण शनिवार की अहले सुबह सीसीएल के लीज एरिया कर्मा परियोजना में कोयला चोरी करने पहुंचे थे. इसी दौरान अवैध खनन के दौरान कोयला का एक बड़ा हिस्सा का चाल धंसने से चार लोग दब कर मर गए.

बता दें कि महुआटुंगरी से सटे परियोजना के खुले खदान में करीब दर्जन भर की संख्या में ग्रामीण कोयले की अवैध खनन को लेकर चार बजे के आसपास गए थे. इस बीच कोयले के अवैध खनन के दौरान एकाएक चाल (मलबा) धस गया. घटना की सूचना के बाद आनन फानन में ग्रामीण घटना स्थल पहुंचकर तीन शव निकालकर फरार हो गए. जबकि एक को ग्रामीण घटनास्थल पर रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

वहीं सूचना मिलते ही JLKM के नेता बिहारी महतो घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि चाल धंसने से चार लोगों की मौत हुई और चार घायल है. उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही से ये घटना हुई है. DGMS के आदेश का लगातार उल्लंघन किया जा रहा था, जिसके कारण ये घटना घटी है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now