मेराल (गढ़वा): बंका रोड गोंदा (मेराल) अवस्थित एस.जी.एन. मॉडर्न किंडर गार्टेन विद्यालय में सोमवार को वोटर जागरूकता को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का नयाब आइडिया राज्य के सभी बच्चे लिखेंगे पत्र, “मम्मी पापा वोट दो” के तहत पत्र लेखन सह अन्य गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
