शराब घोटाला: दिल्ली सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट के बाद हाई कोर्ट से भी बड़ा झटका,बेल पर रोक
नई दिल्ली: कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मनी लांड्रिंग एक्ट के इडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए थे। जो तिहाड़ जेल में बंद है और बाहर लाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर रोक जारी रखा है जिसमें अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली थी उस फैसले पर रोक जारी रखी है। अब सीएम अरविंद केजरीवाल फिर से एक बार सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अरविंद केजरीवाल की जमानत पर लगी रोक अभी जारी रहेगी. जस्टिस सुधीर कुमार जैन की एकल बेंच ने यह फैसला सुनाया है. इसका मतलब है कि अरविंद केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल से बाहर नहीं आएंगे.
- Advertisement -