---Advertisement---

महाकुंभ हादसा: पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका दायर, यूपी सरकार से रिपोर्ट तलब करने की मांग

On: January 30, 2025 4:50 AM
---Advertisement---

प्रयागराज: महाकुंभ में हड़कंप मचने से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है जबकि 90 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। कई लापता हैं। अब सवाल उठने लगे हैं कि हादसा साजिश षड्यंत्र है या वैसे ही भीड़ के कारण हादसा हो गया। मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी बन चुकी है। मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान यूपी सरकार ने कर दिया है। इधर यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। जिसमें हादसे पर यूपी सरकार से रिपोर्ट तलब करने की मांग की गई है।

वहीं दूसरी ओर महाकुंभ भगदड़ को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विफलता बताते हुए इस्तीफा की मांग की जा रही है। पश्चिम बंगाल ममता सरकार अपने ब्यूरोक्रेट को महाकुंभ हादसे का मुआयना करने के लिए भेज रही है।

कई साधु संतों ने भी इस साजिश की आशंका व्यक्त कर दिया है। जांच की मांग भी की है।हादसे की तह पहुंचने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी पूरे एक्शन मोड में है। पूरे महाकुंभ को नो व्हीकल जीवन घोषित कर दिया गया है। वन वे कर दिया गया है। वीआईपी पास रद्द कर दिए गए हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now