नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार होंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अहम बैठक के बाद रविवार को ऐलान किया। रविवार को दिल्ली में हुई बीजेपी संसदीय बोर्ड की अहम बैठक में इस नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया।
सीपी राधाकृष्णन का नाम सामने आना कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले राधाकृष्णन लंबे समय से संगठन में सक्रिय रहे हैं और उन्हें बीजेपी का साफ-सुथरा चेहरा माना जाता है। वे दो बार तमिलनाडु के कोयंबटूर से लोकसभा सांसद रह चुके हैं और पार्टी में विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने दक्षिण भारत में संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल (31 जुलाई 2024 से अभी तक) हैं। इससे पहले वो झारखंड के भी राज्यपाल थे। 18 फरवरी 2023 से 30 जुलाई 2024 तक वो झारखंड के राज्यपाल रहे।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि एनडीए ने राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाकर दक्षिण भारत में अपनी पकड़ और मजबूत करने का संदेश दिया है। साथ ही उनका सहज और सौम्य व्यक्तित्व उन्हें एक सर्वमान्य चेहरा बनाता है।
एनडीए के पास संख्याबल को देखते हुए राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है। अब सभी की निगाहें विपक्ष की ओर हैं कि वह उपराष्ट्रपति चुनाव में किसे उम्मीदवार बनाता है।