मझिआंव (गढ़वा): अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रविवार को मझिआंव मैन रोड में स्थित उजाला एचपी ग्रामीण गैस वितरक के कार्यालय परिसर में ही बने अनाधिकृत गैस गोदाम को सील कर दिया। उन्होंने पिछले दिनों इस ग्रामीण वितरक एजेंसी के विरुद्ध मिली जन शिकायत के आलोक में एजेंसी मालिक को गोदाम शिफ्ट करने का नोटिस तथा कारण पृच्छा किया गया था, किंतु एसडीओ के आदेश की अवहेलना करते हुए एजेंसी की ओर से न ही कारण पृचछा समर्पित किया गया और न ही गैस गोदाम को निर्धारित स्थल पर शिफ्ट किया गया।
