---Advertisement---

महाराष्ट्र में बड़ा ट्रेन हादसा, आग की अफवाह के बाद चलती ट्रेन से कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 8 मरे; कई घायल

On: January 22, 2025 12:59 PM
---Advertisement---

जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने चेन पुलिंग की और ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। उस समय दूसरे ट्रैक से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी। ट्रेन से गुजर रहे लोग कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि करीब 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जलगांव के परांडा स्टेशन पर यह हादसा हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।

पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी। तभी ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से आग की चिंगारियां निकलने लगीं। इससे यात्रियों के बीच अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है। इससे महिलाओं और बच्चों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन में बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। डरे सहमे लोगों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया। इनकी संख्या 35 से 40 बताई जा रही है। इन यात्रियों ने ये नहीं देखा कि दूसरी ट्रेन भी आ रही है। नतीजतन यात्री बेंगलुरु एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इसमें कई लोगों की मौत हो गई है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now