ख़बर को शेयर करें।

जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने चेन पुलिंग की और ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। उस समय दूसरे ट्रैक से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी। ट्रेन से गुजर रहे लोग कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि करीब 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जलगांव के परांडा स्टेशन पर यह हादसा हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।

पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी। तभी ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से आग की चिंगारियां निकलने लगीं। इससे यात्रियों के बीच अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है। इससे महिलाओं और बच्चों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन में बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। डरे सहमे लोगों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया। इनकी संख्या 35 से 40 बताई जा रही है। इन यात्रियों ने ये नहीं देखा कि दूसरी ट्रेन भी आ रही है। नतीजतन यात्री बेंगलुरु एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इसमें कई लोगों की मौत हो गई है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।