---Advertisement---

मानगो दरभंगा डेयरी, सुरक्षा गार्ड था बाहर, पीछे से हो गई लाखों की चोरी

On: June 27, 2024 6:07 AM
---Advertisement---

नशेड़ियों के गिरोह के चलते अपराध बेकाबू :विकास सिंह

जमशेदपुर :मानगो डिमना रोड स्थित दरभंगा डेयरी में बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर लिया । मजे की बात यह है कि आगे रात्रि के समय सुरक्षा प्रहरी ड्यूटी दे रहा था और पीछे से कर अपनी ड्यूटी आसानी से कर निकाल गए । सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह दरभंगा डेयरी जाकर मामले की जानकारी लिया।

दरभंगा डेयरी के मालिक चीकू ने बताया कि छठ के रास्ते से कर उनके प्रतिष्ठान में प्रवेश करके प्रवेश द्वार में लगे शीशे का दरवाजा को आसानी से स्क्रूड्राइवर के माध्यम से खोलकर दुकान के अंदर आ गए दुकान के अंदर रखें लाखों रुपए काउंटर से लेकर पीछे के रास्ते से ही फरार हो गए । लंबे स्क्रू ड्राइवर के सहायता से चोरों ने दरवाजा और काउंटर को खोलने और तोड़ने का काम किया है ।

मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा नशा गिरोह के कारण मानगो में अपराध ने सभी सीमाओं को पार कर बेकाबू हो गया है जिला प्रशासन को अपराध में अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now