Landslide: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच सोमवार की सुबह वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा के दौरान एक बड़ी दुर्घटना हो गई। माता वैष्णो देवी मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर वाणगंगा के पास भूस्खलन हो गया और जिसके कारण कई श्रद्धालु घायल हो गए।
माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर आज सुबह करीब 8 बजे बाणगंगा के पास भारी भूस्खलन हुआ, जिसमें कई यात्री मलबे की चपेट में आ गए। यह हादसा क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण हुआ है। सामने आई जानकारी के अनुसार, कटरा से भवन की ओर जाने वाले पुराने यात्रा मार्ग पर स्थित बाणगंगा क्षेत्र में अचानक पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिरा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कई श्रद्धालु फंस गए और कुछ के घायल होने की सूचना है। हादसे के बाद रेस्क्यू करने वाली टीम में शामिल पिट्ठू, पालकी सेवकों, श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों और पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला है। घायलों को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भूस्खलन के कारण ट्रैक पर बने शेड भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गनीमत यह रही कि समय रहते राहत कार्य शुरू हो गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।