स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का एक्सपोजर व क्षमता संवर्द्धन शिविर-सह-महासम्मेलन की तैयारी हेतु बैठक

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

रांची:- उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज शनिवार (10 फरवरी) को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में 12 फरवरी 2024 को मोरहाबादी, राँची में JSLPS राँची द्वारा आयोजित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का एक्सपोजर व क्षमता संवर्द्धन शिविर-सह-महासम्मेलन की तैयारी हेतु आयोजित बैठक की गई। बैठक में सभी सम्बंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची, श्री चंदन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त रांची, श्री दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक, यातायात, शहर, राँची, श्री राजकुमार मेहता, अनुमण्डल पदाधिकारी, राँची, श्री उत्कर्ष कुमार, आईपीएस अधिकारी, याक़ूब, परियोजना निदेशक, ITDA, राँची, श्री प्रदीप भगत, निदेशक, DRDA राँची,श्री राम वृक्ष महतो, अपर समाहर्ता राँची, श्री रामनारायण सिंह, अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि व्यवस्था, राँची, श्री राजेश्वर नाथ आलोक, अपर नगर आयुक्त, राँची नगर निगम, राँची, जिला परिवहन पदाधिकारी, राँची। जिला आपूर्ति पदाधिकारी, राँची, श्री प्रदीप भगत, जिला कल्याण पदाधिकारी, राँची, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, राँची, जिला नजारत उप समाहर्ता, राँची, श्री सुदेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, राँची, श्री रामशंकर सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, रांची, श्रीमती सुरभि सिंह जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, राँची, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, राँची, श्री रविशंकर मिश्रा जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, राँची, डॉ प्रभात शंकर, जिला खेल पदाधिकारी, रांची,शिवेंद्र कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, JSLPS, राँची,श्री प्रवीण कुमार एवं सम्बंधित सभी अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में क्रमवार समीक्षा

उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा बैठक में क्रमवार समीक्षा करते हुए ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी (ISIS) द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के एक्सपोजर द क्षमता संवर्धन तथा समूह की गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के उद्‌देश्य से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का एक्सपोजर व क्षमता संवर्धन शिविर सह महासम्मेलन का आयोजन राज्य स्तर पर किए जाने को लेकर सम्बंधित अधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

राज्य के सभी 24 जिलों से महिला समूह की दीदियों भाग लेंगी

उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा ने सभी सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्य के सभी 24 जिलों से महिला समूह की दीदियों भाग लेंगी जिसमें प्रतिभागियों की संभावित संख्या 30 हजार से 35 हजार होगी। राँची जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट होगा, जिसे उसी समय हो रहें कार्यक्रम दिखाया जाएगा। इसको लेकर उपायुक्त रांची द्वारा सम्बंधित अधिकारी को लाईव टेलीकास्ट कराना सुनिश्चित कराने को कहा गया।

कार्यक्रम का उ‌द्देश्य

इस कार्यक्रम का उ‌द्देश्य सखी मंडल की महिला सदस्यों को सामाजिक आर्थिक आत्मनिर्भरता हेतु प्रेरित करना, विभिन्न आजीविका माध्यमों का एक्सपोजर देना, महिलाओं का क्षमता वर्धन और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। यह कार्यक्रन इन महिलाओं के लिए अपनी सफलता की कहानियों, Best Practices, चुनौतियों और नवीन समाधानों को साझा करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगी, साथ ही अपने सहयोगियों एवं सहकर्मियों से सीखने का अवसर प्रदान करेगा।

सामुदायिक निवेश कोष (CIF), Bank Linkage की राशि वितरित की जायेगी

इस कार्यक्रम में NRLM के अंतर्गत योग्य समूहों को Revolving Fund (RF), सामुदायिक निवेश कोष (CIF), Bank Linkage की राशि वितरित की जायेगी।

स्वयं सहायता समूहों की दीदियों के द्वारा निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी एवं बिक्री हेतु सम्मेलन स्थल पर स्टॉल लगाया जायेगा

इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों की दीदियों के द्वारा निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी एवं बिक्री हेतु सम्मेलन स्थल पर स्टॉल लगाया जायेगा। इस कार्यक्रम में अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन, संकुल संगठन एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों, लखपति दीदियों को उनके कार्य क्षेत्र अन्तर्गत सम्मानित किया जायेगा।

महिला समूह की सदस्यों को परिसंपत्ति वितरित किया जायेगा

इस कार्यक्रम में सरकार के विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभुको के रूप में महिला समूह की सदस्यों को परिसंपत्ति वितरित किया जायेगा।

सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश

उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं को कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने, सुरक्षित वापस जाने, उनके भोजन, पानी आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें, उन्हें किसी प्रकार कि समस्या ना हो इसपर विशेष ध्यान दे।

जानकारी हो कि सभी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिन सखी मंडलों, ग्राम संगठनों, संकुल संगठनों एवं जिन दीदियों को सम्मानित किया जाना है एवं जिन दीदियों के द्वारा Best Practices को साझा किया जाना है। उसकी सूची तथा जिन समूहों को एवं संगठनों को Revolving Fund (RF), सामुदायिक निदेश कोष (CIF), Bank Linkage की राशि दी जानी है।

कार्यक्रम का सफलता पूर्वक सम्पादित कराना सभी सम्बंधित अधिकारियों/पदाधिकारियों कि जिम्मेदारी

बैठक में उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा ने सभी सम्बंधित अधिकारियों/पदाधिकारियों को बैठक में कहा कि यह कार्यक्रम हम सभी के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है, इसके सफलता पूर्वक सम्पादित कराना हम सभी कि जिम्मेदारी है। यह गौरव कि बात है, कि ऐसे कार्यक्रम रांची में सम्पन्न कराया जा रहा है। इसके लिए सभी सम्बंधित अधिकारी/पदाधिकारी इस कार्यक्रम कि पूरी तैयारी, मिनट टू मिनट कार्यक्रम का रिहर्सल, सिटिंग अरेजमेंट, खाने कि व्यवस्था,पेय जल कि व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, माननीयों के स्वागत की व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, फायर सेफ्टी व्यवस्था, बैकड्राप, स्टेज की साज-सज्जा, कार्यक्रम का संचालन, पूरे कार्यक्रम का रिहर्सल, मिडिया मंच, सुरक्षा व्यवस्था, इंटरनेट की व्यवस्था, प्रिंटर की व्यवस्था, फोटो कॉपी मशीन, क्रॉउड कंट्रोल के लिए दंडाधिकारियों कि प्रतिनियुक्ति कराए ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो। उपायुक्त रांची ने बैठक के अंत में सभी सम्बंधित अधिकारी/पदाधिकारी को विशेष रूप से कहा कि पूरी टीम भावना के साथ कार्य करें ताकि यह कार्यक्रम एक मिशाल बने।

Video thumbnail
देखें!परसुडीह बाजार में धड़ल्ले से अवैध लॉटरी का कारोबार विरोध पर की मारपीट,उल्टे केस, दुकानदार बोले
04:50
Video thumbnail
मझिआंव नगर पंचायत में बकाया होल्डिंग टैक्स वाले 15 लोगों का खाता फ्रिज
01:27
Video thumbnail
251 नहीं, अब और भी बेटियों की डोली सजेगी – सामूहिक विवाह की तैयारी अंतिम चरण में
02:05
Video thumbnail
रांची की प्रसिद्ध IVF स्पेशलिस्ट डॉ कृति प्रसाद अब गढ़वा में करेगी लोगों की बेहतर इलाज
02:38
Video thumbnail
251 जोड़ों के सामूहिक विवाह का साक्षी बनेगा गढ़वा, लोगों ने दी प्रतिक्रिया
05:26
Video thumbnail
भिक्षाटन यात्रा से गूंजा कोरवाडीह, जनसहयोग से सजेगा 251 कन्याओं का गृहस्थ जीवन
08:43
Video thumbnail
वोटिंग पूर्व 'AAP' को बड़ा झटका,दिल्ली सीएम आतिशी का पीए 15 लाख के साथ पकड़ाया,केजरीवाल के खिलाफ FIR
00:52
Video thumbnail
शहीद नीलांबर-पीतांबर टूर्नामेंट में भवनाथपुर विजेता, विकास माली ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
02:35
Video thumbnail
पहले से बाघ के खौफ में शहर वासी अब तीन हाथियों की एंट्री दहशत में लोग! वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
02:43
Video thumbnail
नगर ऊंटारी: सुन लीजिए साहब..! विधायक और जनता के विरोध से झुका रेल प्रशासन,फाटक बंद करने का फैसला टला
04:01
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles