राँची :- उपायुक्त राहुल सिन्हा ने आज दिनांक-25 जुलाई 2023 को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सर्वश्री झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लि• द्वारा राँची जिलान्तर्गत बालूघाटों के संचालन हेतु MDO की नियुक्ति करने हेतु जिला स्तर पर वित्तीय निविदा की प्रक्रिया निष्पादित किये जाने हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अपर समाहर्त्ता राँची, श्री राजेश कुमार बरवार, जिला खनन पदाधिकारी राँची, श्री संजीव कुमार एवं कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई राँची, श्री प्रभात कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग राँची, श्री मंसूरी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
समिति द्वारा निर्णय:
(1) समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि जिला की कुल-32 बालूघाटों के लिए घाटवार MDO का चयन किये जाने हेतु वेवसाईट-http://jharkhandtenders.gov.in पर अगली बैठक में एक साथ अपलोड करने का निर्देश दिया गया। ताकि MDO के चयन हेतु ससमय निविदा का निष्पादन कराया जा सकें।
(2) जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निदेशक खान एवं भूतत्व विभाग के पत्रांक- 489 दिनांक-07 मार्च 2022 के आलोक में द्वितीय चरण की निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए मॉडल टेंडर डॉक्यूमेंट SOP एवं SCHEDULE/TIME LINE JSMDC के पत्रांक- 758 राँची दिनांक- 05 अप्रैल 2022 के द्वारा प्राप्त हुआ। JSMDC के द्वारा कैटगरी-ए के बालूघाटों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु JSMDC द्वारा कुल-87 EMPANELLED AGENCY की सूची भेजी गई हैं।
(3) राँची जिला के बालूघाटों का जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट का अनुमोदन राज्य स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण झारखंड राँची पत्र संख्या- 149 दिनांक- 04 जुलाई 2023 द्वारा अनुमोदन पत्र प्राप्त हुआ हैं।
(4) राँची जिला के कैटगरी-ए बालूघाटों का श्रेणीवार EMPANELLED AGENCY में से वित्तीय निविदा के माध्यम से MDO का चयन ई-टेंडर के माध्यम से कराने हेतु जिला निविदा समिति की बैठक सम्पन्न की गई। अध्यक्ष द्वारा कुल-32 बालूघाटों के लिए घाटवार MDO का चयन किये जाने हेतु वेबसाईट http: jharkhandtenders.gov.in पर अगली बैठक में एक साथ अपलोड करने का निर्देश दिया गया। ताकि MDO के चयन हेतु ससमय निविदा का निष्पादन कराया जा सकें।