---Advertisement---

‘मेरा पंचायत मेरा पहचान’ आधारित एकदिवसीय मुखिया कार्यशाला का आयोजन

On: March 12, 2024 1:21 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा:- सोमवार (11 मार्च) की संध्या में गढ़वा जिले में पिरामल फाउंडेशन द्वारा ‘मेरा पंचायत मेरा पहचान’ आधारित एक दिवसीय मुखिया कार्यशाला का आयोजन बंधन मैरेज हॉल में किया गया। जिसकी शुरुआत पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, डीपीएम शाहनवाज अंसारी और मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष शरीफ अंसारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान रंका, मेराल, रमना, मंझिआंव और गढ़वा के 40 मुखियाओं के बीच जीपीडीपी और जीपीपीएफटी विषय पर विस्तार से चर्चा हुई इसके साथ ही हाई कॉस्ट, लो कॉस्ट और नो कॉस्ट एक्टिविटी पर चर्चा हुई।

पिरामल टीम से कुंतल पल ने कोलाबरेशन, कन्वर्जेंस और कंपटीशन को पंचायत के सर्वांगीण विकास में उपयोगी बताया। प्रोग्राम मैनेजर कमल मिश्रा ने कहा कि पंचायतों का विकास तभी संभव है जब हम लोग सही प्राथमिकताओं को तय कर काम करेंगे। प्रोग्राम लीडर कामेश कुमार ने एक्टिविटी के माध्यम से सभी मुखिया को यह बताने का प्रयास किया, कि किसी कार्य के सकारात्मक परिणाम के लिए सभी को साथ मिलकर काम करना पड़ेगा अकेले एक व्यक्ति से विकास कार्य संभव नहीं है। इस दौरान सभी मुखिया ने एक्टिविटी के माध्यम से अपने पंचायत की सबसे बड़ी समस्या और उसका समाधान ढूढने का प्रयास किया। मुखिया ने कहा, शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे हम पंचायत के सभी समस्याओं का निदान कर सकते हैं फिर हमें अपने विकास के लिए सरकार से अबुआ आवास जैसी योजनाओं की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही ग्राम सभा से हम सभी समस्याओं का हल निकाल सकते हैं। पंचायत को जीरो ड्रॉप आउट बनाने के लिए अभिभावकों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे। इस कार्यशाला के दौरान सभी मुखिया ने जीपीडीपी़ थीम के चयन की महत्वता को समझा और उनमें जीपीडीपी़ थीम चयन प्रक्रिया को लेकर बेहतर समझ बनी। इस दौरान सभी 40 पंचायत के मुखिया ने पंचायत को जीरो ड्रॉपआउट बनाने का संकल्प लिया। इसके साथ गूगल रीड अलांग की भी चर्चा हुई सभी लोगों ने इस ऐप को उपयोगी बताया। इस कार्यक्रम में पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीएम, पिरामल फाउंडेशन की स्टेट टीम से कुंतल पल और प्रोग्राम मैनेजर कमल मिश्रा प्रोग्राम लीडर कामेश कुमार, शिल्पा कुमारी गांधी फैलो पूजा यादव, जयश्री देशमुख पिरामल हेल्थ टीम से मजहर, जहीर, इकलाख मो. समेत 40 पंचायतों के मुखिया एवं 100 लोग मौजूद रहे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें