---Advertisement---

रांची: वज्रपात से तीन मासूम बच्चियों की मौत, मंत्री इरफान अंसारी ने मुआवजा देने का दिया निर्देश

On: August 22, 2025 7:33 AM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

रांची: राजधानी रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र से गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां स्कूल से घर लौट रही तीन मासूम बच्चियां वज्रपात की चपेट में आ गईं। हादसे में मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।

मृत बच्चियों की पहचान चान्हो प्रखंड के मुरतो होंदपीड़ी गांव की रहने वाली: परी उरांव (5 वर्ष) – कक्षा पहली, प्राथमिक विद्यालय होंदपीड़ी, अंजलिका कुजूर (7 वर्ष) – कक्षा तीसरी, प्राथमिक विद्यालय होंदपीड़ी, बसमती उरांव (10 वर्ष) – कक्षा छठी, मध्य विद्यालय कुल्लू के रूप में हुई है।

आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मासूम बच्चियों के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने जिला प्रशासन को तत्काल निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवारों को विभाग की ओर से 4-4 लाख रुपए मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाए। डॉ. इरफान ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद करेगी।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बसमती उरांव गुरुवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने छोटे भाई रामा उरांव को लेने प्राथमिक विद्यालय होंदपीड़ी पहुंची थी। इसी दौरान परी उरांव और अंजलिका कुजूर भी घर लौटने के लिए उनके साथ हो लीं। तीनों बच्चियां जब स्कूल से थोड़ी ही दूर पेड़-पौधों से घिरे रास्ते से गुजर रही थीं, तभी अचानक जोरदार वज्रपात हुआ। बिजली सीधे उनके पास गिरी और तीनों मासूम इसकी चपेट में आ गईं।

मौके पर ही मौत, अस्पताल ले जाया गया

स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बच्चियों को उठाकर मांडर स्थित मिशन अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही नरकोपी थाना प्रभारी नागेश्वर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि वज्रपात बेहद अचानक हुआ और जिस स्थान से तीनों गुजर रही थीं, वहां घने पेड़ होने के कारण वे इसकी चपेट में आ गईं।

इस हादसे की खबर मिलते ही मुरतो होंदपीड़ी गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now