---Advertisement---

मां कर रही थी बाबा धाम जाने की तैयारी और बेटे ने लगा ली फांसी,मचा कोहराम

On: July 27, 2024 7:03 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: मानगो थाना अंतर्गत संकोसाई श्याम नगर से एक दर्दनाक खबर आ रही है जहां मीरा दिगा के इकलौते 24 वर्षीय बेटे विजय दिगा उर्फ गुडु कल रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इस खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।

रात 1:00 बजे गुड्डू की मां मीरा दिगा ने मामले की जानकारी विकास सिंह को दिया । देर रात विकास सिंह मीरा दिगा के घर जाकर मामले की जानकारी लेते हुए उलीडीह थाने में मामले की जानकारी दिया ।


महेंद्र मैरिज हॉल में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित बैठक में मृतक गुड्डू की मां मीरा दिगा शामिल थी । विकास सिंह के द्वारा आयोजित कांवर यात्रा में प्रत्येक वर्ष मीरा दिगा जाया करती है इस वर्ष भी यात्रा में शामिल होकर सुल्तानगंज जाने की तैयारी पूरी कर ली थी । 24 वर्षीय गुड्डू की एक छोटी बेटी है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now