सिल्ली :-मुरी जीआरपी प्रभारी जमादार मुंडा के द्वारा खड़कपुर हटिया पैसेंजर ट्रेन से अज्ञात शव बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार प्रभारी जमादार मुंडा ने बताया कि मुरी स्टेशन प्रबंधक पीके साहू के द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ कि खड़कपुर हटिया पैसेंजर ट्रेन में शव होने की सूचना मिली है सूचना मिलते ही प्रभारी अपने दल बल के साथ ट्रेन के वोगी में छानबीन शुरू किया छानबीन के दौरान जेनरल बोगी से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि एक वृद्ध भिखारी व्यक्ति है जिसका पहचान अभी तक नहीं हो पाया है शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स सुबह बुधवार को भेजा गया।