---Advertisement---

राउरकेला में नक्सलियों ने लूटा 1.5 टन विस्फोटक लदा ट्रक, झारखंड-ओडिशा की पुलिस सतर्क; चल रहा तलाशी अभियान

On: May 28, 2025 5:46 AM
---Advertisement---

राउरकेला: नक्सलियों ने मंगलवार शाम ओडिशा के राउरकेला में केबलांग थाना क्षेत्र में डेढ़ टन विस्फोटकों से भरा ट्रक लूट लिया। यह ट्रक राउरकेला स्थित आइडियल विस्फोटक फैक्ट्री से बांको पत्थर खदान के लिए रवाना हुई थी। यह ट्रक बांको खदान क्षेत्र में पहुंचने वाला था, तभी 23 हथियारबंद नक्सली पहुंचे। ट्रक को कब्जे में ले लिया और उसे लेकर घने जंगल में चले गए। यह घटना झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित सारंडा जंगल के निकट हुई, जो माओवादियों का गढ़ माना जाता है।

घटना की जानकारी मिलते ही ओडिशा और झारखंड पुलिस सतर्क हो गई है। दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर जंगलों में तलाशी शुरू कर दी है। नक्सलियों की तलाश के लिए सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को भी तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक देर रात नक्सलियों ने ट्रक ड्राइवर को रिहा कर दिया। वह महूपदा थाने के लिए रवाना हो गया है। लेकिन विस्फोटकों से भरा ट्रक अभी भी नक्सलियों के कब्जे में है। इस घटना को लेकर ओडिशा के केबलांग थाने में केस दर्ज किया गया है। रात का अंधेरा और घना जंगल होने के कारण पुलिस जंगल के भीतर नहीं पहुंची। सारंडा के सभी सीआरपीएफ कैंप को अलर्ट कर दिया गया है। झारखंड पुलिस ने बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है। पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now