रांची:- पंचम झारखण्ड विधानसभा के चतुर्दश सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व झारखंड विधानसभा स्थित स्पीकर कक्ष में विधानसभा अध्यक्ष श्री रबीन्द्रनाथ महतो का मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने अभिवादन किया।
इस अवसर पर झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन का स्वागत किया गया। जिसमें संसदीय कार्य मंत्री श्री आलमगीर आलम, राज्य के मुख्य सचिव श्री एल० खियांग्ते, मंत्रिमंडल समन्वय सचिवालय विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री विनय कुमार चौबे एवं प्रभारी सचिव झारखंड विधानसभा श्री सैयद जावेद हैदर शामिल थे।