भारी हंगामा के बाद,जिला बार एसोसिएशन के चुनाव टलने की खबर!
जमशेदपुर: जिला बार एसोसिएशन का चुनाव भारी हंगामा के बाद टल जाने की खबर है. अब अगली तिथि फिर घोषित होने के बाद चुनाव की संभावना है।चुनाव टलने का कारण कथित रूप से यह बताया गया है कि वहां का पर्यावरण अनहेल्दी है जहां नॉमिनेशन फॉर्म बिक रहा था. जिसके कारण चुनाव को अगले आदेश तक टाल दिया गया है. ऐसी जानकारी एक पत्र के द्वारा जिला बार एसोसिएशन के पद पर 3 मेंबरों के द्वारा जारी करते हुए लिखा गया है।
जबकि सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। स्थगन का आदेश चुनाव संचालन समिति ने जारी किया है। नामांकन के दौरान ही बकाया बिजली बिल के भुगतान को लेकर ही यह बवाल हुआ।चुनाव संचालन समिति का आरोप है कि कुछ अधिवक्ताओं द्वारा चुनाव कार्य नहीं होने दिया जा रहा है।वे लोग अपने हिसाब से काम करना चाहते हैं। बाहरी दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसलिए चुनाव संचालन समिति तबतक चुनाव की दोबारा प्रकिया शुरू नहीं करेगी, जब तक कि निष्पक्ष रूप से संचालन समिति को निर्णय नहीं लेने दिया जाएगा।
इस बात को लेकर हुआ हंगामा नामांकन तिथि 18 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है।
चुनाव संचालन समिति ने यह फैसला किया कि जो अधिवक्ता चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें अपने कोर्ट परिसर में लिए गए चैम्बर का बिजली बिल व अन्य भुगतान को पूरा करना होगा। जब तक इसपर वे क्लीयरेंस नहीं देंगे तब तक नामांकन नहीं कर सकते हैं। कुछ अधिवक्ता जिनका बिजली बिल बकाया है वे नामांकन करना चाह रहे थे, रोक दिया गया। यहां बात तत्काल 10 हजार के भुगतान और पूरे भुगतान के विवाद पर आकर अटक गई।
- Advertisement -