नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है। वरिष्ठ नेता नितिन नबीन को पार्टी का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। चुनाव प्रक्रिया के तहत उनके पक्ष में कुल 37 सेट नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जो सभी जांच के बाद वैध पाए गए। नितिन नबीन कल यानी 20 जनवरी को औपचारिक रूप से अपना पदभार संभालेंगे।
रिटर्निंग ऑफिसर के. लक्ष्मण ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नितिन नवीन के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया, जिसके चलते उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया।

नितिन नबीन के नाम का प्रस्ताव करने वालों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहे। यह उनके नेतृत्व पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के विश्वास को दर्शाता है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे, जिससे इस चयन को व्यापक समर्थन मिला।
नामांकन का पहला सेट भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर के. लक्ष्मण को सौंपा। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव और किरेन रिजिजू सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत विभिन्न राज्यों के नेताओं द्वारा अतिरिक्त नामांकन पत्र दाखिल किए गए।














