नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा विश्वास मत हासिल किया, विपक्ष वाक आउट
बिहार:नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा बहुमत हासिल कर एक बार फिर अपनी राजनीति का लोहा मनवा दिया।वोटिंग में नीतीश सरकार के पक्ष में 129 वोट मिले, वहीं विपक्ष में 0 वोट मिले क्योंकि विपक्ष के सदस्यों ने सदन से वॉक आउट कर दिया।
बिहार विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव को लेकर पहले चर्चा हुई, फिर ध्वनि मत से विश्वास मत पारित हुआ उसके बाद वोटिंग कराई गई।
बता दें कि सदन में होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले विपक्ष यानी महागठबंधन का दावा था कि सरकार अल्पमत में है लेकिन फ्लोर टेस्ट में विपक्ष का ये दावा गलत साबित हुआ।
बिहार विधानसभा में कुल विधायको की संख्या 243 है।सदन में बहुमत साबित करने के लिए 122 विधायकों का समर्थन जरूरी है लेकिन फ्लोर टेस्ट में नीतीश सरकार ने इस संख्या से अधिक विधायकों का समर्थन पाया।
एनडीए का शुरू से ही दावा था कि उसके पास 128 विधायकों का संख्या बल मौजूद है, जिसमें बीजेपी के 78, जद-यू के 45, हम के 4 और एक निर्दलीय सुमित कुमार सिंह शामिल हैं जबकि कल जद-यू विधायक दल की बैठक में 5 विधायक नहीं आए थे, वहीं, बीजेपी की बैठक में 2 विधायक नही पहुंचे थे।
खास बात यह रही कि एनडीए खेमें में वोटिंग करने वाले विधायकों में राजद के भी तीन विधायक थे।
- Advertisement -