---Advertisement---

संकोसाई रोड नंबर 1,रिफ्यूजी कॉलोनी,लक्ष्मी नगर में 4 दिनों से बिजली नहीं,लोगों का एग्जीक्यूटिव इंजी० ऑफिस पर बवाल

On: May 30, 2024 5:13 PM
---Advertisement---

मंत्री बन्ना गुप्ता के कुत्ते AC में और मेरी मां बहन सड़क पर या नहीं चलेगा:विकास सिंह

जमशेदपुर: मानगो डिमना बस्ती बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय सह पावर सबस्टेशन के संकोसाई के सैकड़ो लोगों ने बिजली बहाल नहीं रहने के कारण जमकर बवाल काटा । शंकोसाईं रोड नंबर 1, रिफ्यूजी कॉलोनी लक्ष्मी नगर के लोगों का सब्र का बांध चार दिन से बिजली की आपूर्ति नहीं होने के बाद टूट पड़ा । आक्रोशित लोगों ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया सूचना मिलने पर मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत चार दिनों से संकोसाई रोड़ नंबर एक , रिफ्यूजी कॉलोनी, लक्ष्मी नगर में बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है बिजली न हीं मिलने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं रोज कामकाज में जाने वाले लोग अपना काम का छोड़कर पानी ढोने में परेशान हो गए हैं बार-बार बिजली विभाग के अधिकारियों के मामले की जानकारी देने के बाद केवल खानापूर्ति करने का काम किया जा रहा है खराब ट्रांसफार्मर और तार विभाग के द्वारा बदला नहीं जा रहा है आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोगों ने विकास सिंह के नेतृत्व में काम कर रहे कर्मचारियों को आग की तपिश देकर गर्मी का एहसास दिलाने का प्रयास किया । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि जिनके पावर से बन्ना गुप्ता सुपर पावर बने हुए हैं वैसे लोग आज सड़क पर है और बन्ना गुप्ता के कुत्ते भी वातानुकूलित कक्ष में सो रहे हैं ।

विकास सिंह ने कहा कि अधिकारी के दिमाग में यह बात समा गई है कि जो स्थानीय विधायक है उसे आम जनता से कुछ भी लेना-देना नहीं है जो मन में आएंगे अधिकारी वह करेंगे विकास सिंह ने कहा कि यह अधिकारियों का भ्रम है पानी बिजली की समस्या किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी बारह घण्टे में स्थिति सामान्य नहीं होगी तो बिजली विभाग का कैश काउंटर को बंद कराया जाएगा उसके बाद भी स्थिति नई सुधरी तो जीएम कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी भारी भरकम भीड़ देखकर मौके में उलीडीह थाना के अधिकारी पहुंच कर आंदोलन कर रहे लोगों के गुस्सा को शांत करवाया । स्थानीय लोगों ने जमकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुर्दाबाद का नारा लगाया।

मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह,डॉ उपेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार शर्मा, दिलीप शर्मा, कमल शर्मा, संत साहू, सुनील पासवान, अर्जुन यादव, राहुल मेहरा, रोशन मेहरा, भीम साहू, आनंद साहू, राकेश चौधरी, ललन मेहरा, सुरेश साहूं संदीप शर्मा, मनोज शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सिंह, विष्णु अग्रहरि, बादल सरकार, संजू देवी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now