---Advertisement---

अब 15 दिन में घर पहुंचेगा वोटर आईडी कार्ड, कर सकेंगे रियल-टाइम ट्रैकिंग

On: June 19, 2025 2:03 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग ने देशभर के करोड़ों मतदाताओं के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। बुधवार, 18 जून को इलेक्शन कमीशन ने ऐलान किया कि अब मतदाता पहचान पत्र बनने के बाद मात्र 15 दिनों में आपके घर पहुंचेगा। इससे पहले, वोटर आईटी बनने के बाद महीनों तक का इंतजार करना पड़ता था। इसके अलावा, मतदाता पहचान पत्र बनने से लेकर डाक विभाग के माध्यम से आपके पते पर पहुंचने तक की हर स्टेप को रियल-टाइम में ट्रैक किया जा सकेगा। यानी, वोटर आईडी के लिए आवेदन के बाद आप पल-पल की अपडेट जान सकेंगे। इसकी जानकारी आपको रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए मिलती रहेगी। इससे आपको बार-बार ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और पूरी प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

चुनाव आयोग ने इसके लिए ECINet नाम का नया आईटी प्लेटफॉर्म शुरू किया है, जो पुराने सिस्टम की जगह लेगा। इससे प्रक्रिया और तेज होगी और डेटा सुरक्षित रहेगा। डाक विभाग (DoP) का API (एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस) इस नए सिस्टम से जुड़ा रहेगा ताकि EPIC कार्ड की डिलीवरी बिना किसी रुकावट के हो सके। इस पहल का मकसद बेहतर सेवा देना और डेटा की सुरक्षा बनाए रखना है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now