---Advertisement---

चंदनकियारी में NSDLबैंक शाखा का उद्घाटन एमडी सुकेश कुमार भकत ने किया

On: August 26, 2025 7:09 AM
---Advertisement---

बोकारो: बोकारो जिला में NSDL payment Bank sponsored by,

SKBP Financial consultancy Pvt Ltd कंपनी के द्वारा चंदनकियारी प्रखंड में बैंक शाखा का उद्घाटन MD सुरेश कुमार भकत ने फीता काट कर किया।


इस दौरान उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र का विकास करना है।

हर गांव के लोगों को बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराना तथा बैंक से होने वाले सरकारी योजनाओं का लाभ देना और गांव के छोटे कारोबारी एवं खुदरा विक्रेता को पूंजी उपलब्ध कराना है. साथ ही क्षेत्र के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार का व्यवसाय उपलब्ध कराना है. ताकि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ बेरोजगार युवक युवतियां रोजगार उपलब्ध हो सके।

इस मौके पर बोर्डे ऑफ डायरेक्टर अख्तर हुसैन, स्टेट इंचार्ज दिनेश कुमार, डिस्ट्रिक इंचार्ज सुनील कुमार , ओर ब्रांच के सभी ऑफिस स्टॉफ एवं ग्रामीण काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now