जमशेदपुर:जिला परिषद सदस्य पुर्णिमा मल्लिक ने परसूडीह एवं जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र की जर्जर सड़कों का पुनर्निर्माण कराने की मांग को लेकर पथ निर्माण विभाग के फिर एक बार कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में जर्जर सड़कों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सड़कें आवागमन के लायक नहीं है. आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। इसलिए सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाय। जिन सड़कों का पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग गई है। उनमें परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाड़ी मोड़ से शीतला चौक होते हुए शंकरपुर से गोविन्दपुर तक सड़क, जुगसलाई टाटा पिगमेंट गेट से स्टेशन रोड स्थिति जीआरपी थाना तक, संकटा सिंह पेट्रोल पंप से स्टेशन पुलिया ऊपर स्टार टॉकीज तक की सड़क शामिल है।
वहीं सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मालिक ने कहा कि सड़कों की मांग पत्र देने बाद भी मरम्मत नहीं कराए गया अभी भी सिर्फ अस्वासन मिल रहा उग्र आंदोलन के लिए क्षेत्र की जनता बाध्य होगी।
प्रतिनिधिमंडल में,संजीव कुमार,मिलन मजूमदार, नितेश अग्रवाल मोजीव आदि उपस्थित थे.