देवघर :- आज सावन का दूसरा सोमवार है। इसके चलते देवघर में चल रहे राजकीय श्रावणी मेला में भक्तों की भीड़ उमड़ गई है। कांवरियों की कतार आधी रात से ही लाइन में लगी हुई है। लगभग 2 लाख श्रद्धालु बोल बम, बोल बम का मंत्र जपते हुए जलार्पण करने के लिए तीर्थनगरी पहुंच चुके हैं।
दरअसल, सरकारी पूजा के बाद साढ़े 4 बजे से जलार्पण शुरू हुआ। बाबा के भक्त अर्घा के माध्यम से जलार्पण कर रहे हैं। वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए देर रात से ही एसपी से लेकर संथाल परगना कमिश्नर मुस्तैद हैं। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट लगातार रुटलाइन का निरीक्षण कर चल रही गतिविधियों का जायजा ले रहे हैं।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि दूसरी सोमवारी को लेकर होने वाली अप्रत्याशित भीड़ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। सभी सुविधाओं व व्यवस्थाओं को पूर्व में ही दुरुस्त कर लिया गया था।