एक बार फिर JSSC-CGL में हुई गड़बड़, परीक्षा की जाए रद्द : दुवारिका शर्मा
रांची: भाजपा नेता दुवारिका शर्मा ने कहा कि झारखंड में हर बार की तरह एक बार फिर JSSC-CGL परीक्षा में गड़बड़ हुई है। अब छात्रों की मांग है कि परीक्षा को रद्द कर दिया जाए। जब झारखंड सरकार राज में रहकर राज को मैनेजमेंट नहीं कर पा रही है तो और जो वादे उन्होंने जनता और छात्रों से की है उन वादों को पूरा नहीं कर पा रहे है तो ऐसे झूठे वादे जनता से मत करिए। आप नहीं जानते हैं कि स्टूडेंट्स दिन रात एक कर कर के अपनी पढ़ाई में लगे हुए रहते हैं कि अपने मां-बाप की सपना को पूरा करेंगे और देश के लिए कुछ करेंगे और जब एग्जाम का टाइम आता है, तब कुछ गड़बड़ कर के उसको रद्द कर दिया जाता है और छात्रों की जिंदगी ऐसे ही में बर्बाद हो जाती है और लास्ट में प्राइवेट कंपनी में ₹10,000 की नौकरी करता है।
- Advertisement -