झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति की ओर से एक दिवसीय शिक्षक सम्मेलन संपन्न
जमशेदपुर: झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य था, राज्य में बांग्ला भाषा का गौरवपूर्ण इतिहास और वर्तमान बांगला शिक्षा व्यवस्था पर चिंता और विस्तृत चर्चा।
6) चर्चाओं में यह बात सामने आई हैं कि धालभूमगढ़ तथा सराईकेला के राज घरानों द्वारा बांग्ला भाषा, सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए बहुत योगदान दिए हैं।
सम्मेलन के अंतिम चरण में 21 सदस्यीय शिक्षक प्रकोष्ठ का गठन किया गया, जो आने वाले दिनों में प्रत्येक प्रखण्ड स्तर पर कमिटी का गठन करेगी।
सम्मेलन को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्री उदय सोम, रंजीत मित्रा, दिलीप महतो, गणेश दास, गोविंद मुखर्जी, आशीष मण्डल, रवींद्रनाथ दास, अरुण विश्वास, परितोष बोस, धनंजय दास, मोनी बागची, अरुण दासगुप्ता, बाबूलाल चक्रवर्ती, श्रीमती पुरवी घोष, सुभ्रा दास, बनोश्री सरकार, दीपिका बैनर्जी, रितुपर्णा दत्ता, गीतारानी महतो, शोम्पा दास, सोनाली साहु, चैताली पाल, अपर्णा दत्ता, प्रणब घोष, चैतन्य गोराई, मिहिर दास, अनूप कुमार, प्रसेंजित बरुआ, नजरूल इस्लाम, चित्रदीप भट्टाचार्ज ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।
सम्मेलन का संचालन महासचिव श्री संदीप सिन्हा चौधरी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री नेपाल दास ने किया।
- Advertisement -