ख़बर को शेयर करें।

एजेंसी: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए के तत्वाधान में आयोजित होने वाली एक और परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा है सीएसआईआर यूजीसी नेट। 26 और 27 जून को आयोजित होने वाली थी परीक्षा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए ने कहा है कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित की गई है।

वहीं दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि संसाधनों की कमी के कारण परीक्षा स्थगित की गई है।

बता दे कि एनटीए के द्वारा आयोजित होने वाली पहले ही यूजीसी नेट की परीक्षा हद कर दी गई थी और नीट की परीक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है और अब यह खबर आ रही है कि सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

बहरहाल एनटीए का दामन दागदार होता दिख रहा है और इसे ठीक करने में वह कितना सक्षम होता है यह देखना है। विपक्ष और छात्र आंदोलन रत हैं।