भरनो (गुमला): एन एच 23 जूरा बाजार के समीप करीब शाम 7 बजे जशपुर से रांची जा रही महाशक्ति नामक यात्री बस (JH 07F 2709) ने जुरा, खटवा टोली निवासी सहाय तिग्गा 50 वर्ष को अपने चपेट में ले लिया। जिससे सहाय तिग्गा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को रोड़ पर छोड़ रोड को जाम कर दिया।
