जेआरडी टाटा में आयोजित झारखंड सीनियर स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप के उत्कृष्ट तैराको को किया गया सम्मानित

Estimated read time 1 min read
Spread the love

हजारीबाग :- जेआरडी टाटा में आयोजित झारखंड सीनियर स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप 2023 में हजारीबाग के 5 तैराकों ने 12 मेडल जीते ।इस अवसर पर झंडा चौक स्थित विधायक कार्यालय परिसर में सदर विधायक सह तैराकी संघ के संरक्षक मनीष जयसवाल संरक्षक श्रद्धानंद सिंह, अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ,उपाध्यक्ष विकास कुमार ने सामूहिक रूप से सीनियर स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप के खिलाड़ियों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया साथ ही उन्हें प्राप्त मेडल को पहनाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर सदर विधायक मनीष जयसवाल ने कहा की संसाधन के अभाव में भी हजारीबाग के तैराकों ने बेहतर प्रदर्शन किया है और यह हजारीबाग वासियों के लिए गर्व का विषय है उन्होने कहा की सरकारी स्विमिंग पूल बनने जा रहा है जिसका डीपीआर बनकर तैयार हो गया है।

तैराकी संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आप सभी तैराको को हर संभव मदद किया जाएगा आप अपने लक्ष्य की ओर हमेशा अग्रसर रहें हम सब आपके साथ हैं।

मौके पर उपाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा की आप सभी ने हजारीबाग तथा पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है आप अपने कार्य की ओर सदैव तत्पर रहे।

साथ ही तैराकी संघ के संरक्षक विपिन बिहारी सिंह ने भी फोन के माध्यम से तैराकों को शुभकामनाएं प्रेषित किया ।
हजारीबाग तैराकी संघ के सचिव प्रहलाद सिंह ने कहा सिर्फ 5 तैराक हर्षित कुमार ,सत्यम कुमार ,गौरव कुमार राणा ,रितिक राणा, जीवन थापा को सीनियर स्टेट चैंपियनशिप जमशेदपुर के लिए भेजा गया था जिसमें तैराकों ने कुल 12 मेडल जीते हैं।

मौके पर हजारीबाग के तैराकी संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा उपाध्यक्ष विकास कुमार सचिव प्रहलाद सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी नारायण गुप्ता, कोच मनु कुमार, राणा, गणपति राम,बाबूलाल राम, एवं रविंद्र कुमार रितिक राणा नारायण गुप्ता सचिन खण्डेलवाल, विशेषांक बर्मा बंटी तिवारी, रितेश खण्डेलवाल, ऋषि राणा, मनोज कुमार, मिथिलेश मिश्रा एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

संवाददाता -भास्कर उपाध्याय