---Advertisement---

बांग्लादेश में ISI एजेंट भेज रहा पाकिस्तान, भारत ने कहा- उचित कदम उठाएंगे

On: January 25, 2025 6:11 AM
---Advertisement---

ढाका: बांग्लादेश की यूनुस सरकार का भारत विरोधी चेहरा बेनकाब हो चुका है। पाकिस्तान के साथ मिलकर बांग्लादेश भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा है। इसकी पुष्टि बांग्लादेश में आईएसआई (ISI) अफसरों की मौजूदगी से हुई है। इसके साथ ही हाल ही में पूर्वोत्तर भारत को अशांत करने की भी साजिश की गई। भारत की खुफिया एजेंसियां पर इस पर नजर बनाए हुए हैं। इससे भारत अलर्ट मोड में आ गया है। भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह हाल के घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में उचित कदम उठाएगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “हम देश और क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर नजर रखते हैं, साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाली सभी गतिविधियों पर भी नजर रखते हैं और सरकार उचित कदम उठाएगी।” ये टिप्पणियां मेजर जनरल शाहिद आमिर अफसर के नेतृत्व में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की शुक्रवार को बांग्लादेश की तीन दिवसीय यात्रा के समापन के ठीक बाद आई हैं। ISI के विश्लेषण विभाग के निदेशक मेजर जनरल शाहिद अमीर अफसर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी वर्तमान में बांग्लादेश का दौरा कर रहे हैं। यह दौरा उस समय हुआ है जब बांग्लादेश की एक सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने रावलपिंडी का दौरा किया और पाकिस्तान की सेना, वायु सेना और नौसेना प्रमुखों से मुलाकात की थी।

बांग्लादेश के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में बांग्लादेश सशस्त्र बलों के प्रधान कर्मचारी अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल एसएम कमरुल हसन भी शामिल थे। इसने 13 जनवरी से 18 जनवरी तक पाकिस्तान का दौरा किया था। इस दौरान पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनिर ने उनसे विस्तृत वार्ता की। इसके तीन दिन बाद, 21 जनवरी को रावलपिंडी ने गुपचुप ढंग से ढाका के लिए एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल भेजा। यह ISI का बांग्लादेश में लगभग दो दशकों में पहला आधिकारिक दौरा था। जब शेख हसीना प्रधानमंत्री थीं, तब पाकिस्तान की ISI की सभी गतिविधियों को बांग्लादेश में रोक दिया गया था। एजेंसी की गुप्त गतिविधियां और राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते बांग्लादेश में अस्थिरता पैदा हो रही थी। शेख हसीना के नेतृत्व में कई लोगों को गिरफ्तार कर उन पर ISI के साथ साठगांठ करने के आरोप में मुकदमे चलाए गए थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now