---Advertisement---

सिंधु के पानी के लिए गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, खत लिखकर भारत से लगाई गुहार

On: May 15, 2025 9:01 AM
---Advertisement---

Indus Waters Treaty: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित किए जाने के फैसले से पाकिस्तान की हालत खराब हो गई है। ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ आतंकियों का पक्षधर बना पाकिस्तान, भारतीय सेना से मुंह की खाने के बाद अब पानी की भीख मांगने पर उतर आया है। दरअसल 14 मई 2025 को पाकिस्तान सरकार ने भारत के जल शक्ति मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखकर गुहार लगाई है कि भारत अपने फैसले पर दोबारा विचार करे और सिंधु जल समझौते को बहाल करे। पाकिस्तान के जल संसाधन सचिव सय्यद अली मुर्तजा ने भारत को लिखी चिठ्ठी में कहा- सिंधु जल समझौता स्थगित होने से पाकिस्तान में खरीफ की फसल बर्बाद होने की कगार पर है और देश गंभीर जल संकट से जूझ रहा है।
वहीं भारत की तरफ से अभी तक इस विषय पर कोई बयान जारी नहीं हुआ है।

बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। उन्होंने कहा था कि भारत अब तीन नदियों के पानी का अपने लिए इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है। इस पर तुरंत काम शुरू कर दिया गया है।

सिंधु जल समझौता भारत और पाकिस्तान के बीच सितंबर 1960 को विश्व बैंक की मध्यस्थता में हस्ताक्षरित एक जल बंटवारा समझौता है। यह समझौता सिंधु नदी प्रणाली की छह नदियों—सिंधु, झेलम, चिनाब, रावी, ब्यास और सतलुज के जल के उपयोग को नियंत्रित करता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now