सिंधु के पानी के लिए गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, खत लिखकर भारत से लगाई गुहार
Indus Waters Treaty: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित किए जाने के फैसले से पाकिस्तान की हालत खराब हो गई है। ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ आतंकियों का पक्षधर बना पाकिस्तान, भारतीय सेना से मुंह की खाने के बाद अब पानी की भीख मांगने पर उतर आया है। दरअसल 14 मई 2025 को पाकिस्तान सरकार ने भारत के जल शक्ति मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखकर गुहार लगाई है कि भारत अपने फैसले पर दोबारा विचार करे और सिंधु जल समझौते को बहाल करे। पाकिस्तान के जल संसाधन सचिव सय्यद अली मुर्तजा ने भारत को लिखी चिठ्ठी में कहा- सिंधु जल समझौता स्थगित होने से पाकिस्तान में खरीफ की फसल बर्बाद होने की कगार पर है और देश गंभीर जल संकट से जूझ रहा है।
- Advertisement -