पलामू: उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिले के विभिन्न नगर पंचायत,नगर परिषद व मेदिनीनगर नगर निगम द्वारा संचालित कार्यों की अद्यतन जानकारी ली गयी एवं आवश्यकतानुसार विभिन्न निर्देश दिये गये। इस दौरान डीसी ने विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी को स्थानीय लोगों के बेहतरी के मद्देनजर योजनाओं को क्रियान्वित करने की बात कही।
मेदिनीनगर नगर निगम की समीक्षा के दौरान उन्होंने वार्ड 23 में निर्माण किये जा रहे इनडोर स्टेडियम के प्रगति की जानकारी ली,बताया गया कि कार्यादेश निर्गत होने के पश्चात कार्य प्रगति पर है। इसके अलावे वार्ड 13 अंतर्गत बनने वाले वेंडर मार्केट में पार्किंग की सुगम व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य कराने की बात कही साथ ही अंबेडकर पार्क में स्टील रेलिंग के कार्य को ससमय पूर्ण कराने को लेकर संबंधितों को निर्देशित किया। अमृत योजना अंतर्गत योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गयी।वहीं पीएम आवास शहरी के अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली गयी। इसी तरह छत्तरपुर,हुसैनाबाद व हरिहरगंज नगर पंचायत में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी।इस दौरान अर्बन वाटर सप्लाई,बस व ऑटो स्टैंड के निर्माण हेतु जमीन की उपलब्धता,स्ट्रीट लाइट नया अधिष्ठापन एवं मरम्मती, साफ-सफाई, होल्डिंग टैक्स वसूली, प्रॉपर्टी टैक्स,एफएसटीपी, सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, पार्कों के निर्माण कार्य सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन में तय मानकों के अनुसार ही गड्ढा व फाउंडेशन का कार्य सुनिश्चित करें: उपायुक्त
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि छत्तरपुर नगर पंचायत समेत अन्य क्षेत्रों से संवेदक द्वारा लगाये जा रहे स्ट्रीट लाइटों में तय मानक के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है।उपायुक्त ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों से इस विषय पर गंभीरता बरतते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने पर बल दिया।इसी तरह छत्तरपुर नगर पंचायत और विश्रामपुर नगर परिषद के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दवाओं की कमी को लेकर डीसी ने नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधितों को सिविल सर्जन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर आरोग्य मंदिर में पर्याप्त दवाइयां की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही।मेदिनीनगर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त,सभी संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी समेत अर्बन लोकल बॉडी से जुड़े अन्य विभिन्न पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
पलामू: डीसी ने की नगर निगम और नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा, योजनाओं के काम में तेजी लाने का निर्देश

