मेदिनीनगर (पलामू): उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में मंगलवार को तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं के साथ उनके विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं,परियोजनाओं एवं कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गयी।
कार्य समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पाया कि विभिन्न विभागों द्वारा शिलान्यास की प्रत्याशा में कई योजनाओं पर कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। उन्होंने इस विषय पर गंभीरता बरतते हुए संबंधित जनप्रतिनिधियों संग बेहतर समन्वय स्थापित कर ऐसे सभी योजनाओं त्वरित रूप से शिलान्यास कराने तत्पश्चात कार्य प्रारंभ कराने पर बल दिया।
डीसी ने अनाबद्ध और डीएमएफटी मद से क्रियान्वित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा में खत्म करने की बात कही। निविदा का कार्य पूर्ण होने का पश्चात कार्य प्रारंभ नहीं होने वाले योजनाओं को लेकर डीसी ने ऐसे सभी योजनाओं का शीघ्र शिलान्यास करते हुए कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिये।उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को संवेदक के साथ बेहतर समन्वय बनाने व योजनाओं को तत्काल प्रारंभ करने में बेवजह देरी न हो,यह सुनिश्चित करने पर बल दिया।
उपायुक्त ने विभिन्न तकनीकी पदाधिकारियों के साथ उनके संबंंधित विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं एवं कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की। कई योजनाएं ऐसे पाये गये,जो स्वीकृत तो हो गये लेकिन जमीन की उपलब्धता नहीं रहने के कारण महीनों से लंबित हैं। उन्होंने ऐसे सभी मामलों को अगली जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में संबंधित चिट्ठी के साथ उपस्थित रहने की बात कही।
उपायुक्त ने सभी तकनीकी पदाधिकारियों को पुरानी योजनाएं,जो हस्तगत करा दिए गये हैं उसे सूची से बाहर करने का निदेश दिया।उन्होंने पदाधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर प्राथमिकता के तहत अभियान के रूप में योजनाओं के लंबित कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने बिजली विभाग,पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण प्रमंडल भवन निर्माण निगम लिमिटेड,जल संसाधन,लघु सिंचाई प्रमंडल,राष्ट्रीय उच्च पथ पथ सहित विभिन्न तकनीकी विभागों से संबंंधित योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,भूमि सुधार उप समाहर्ता प्यारेलाल सहित संबंंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।