---Advertisement---

पलामू: उपायुक्त ने आदि कर्मयोगी अभियान का किया शुभारंभ, 6 जिलों के प्रशिक्षणार्थियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

On: August 18, 2025 8:07 PM
---Advertisement---

पलामू: जिले की उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस द्वारा सोमवार को जनजातीय मामलों के मंत्रालय,भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित आदि कर्मयोगी अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत 6 जिले के प्रशिक्षणार्थियों को आगामी 4 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जायेगा।

इस अभियान के तहत 17 डिपार्टमेंट के 25 ऐसे इंटरवेंशन को 30 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में 549 जिलों के 63843 गांवों में 5 करोड़ से ज्यादा जन जातिय समुदाय को कन्वर्जेंस के तहत लाभान्वित किया जाएगा। स्टेट मास्टर ट्रेनरों द्वारा इन सभी को ट्रेनिंग दिया जा रहा है।

इस अभियान के तहत झारखंड राज्य में 3 स्टेट प्रोसेस लैब 18- 21 अगस्त 2025 तक आयोजित किए जा रहे है। इस प्रोसेस लैब के तहत स्थानीय रमाडा होटल में 6 जिले पलामू, गढ़वा, हजारीबाग, लोहरदगा, लातेहार एवं रामगढ़ के 7 सरकारी विभागों जिसमें पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग,महिला एवं बाल विकास, सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, वन विभाग, ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट, पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट, पब्लिक हेल्थ एवं सैनिटेशन डिपार्टमेंट आदि सम्मिलित है।

इस अवसर पर जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव बी. एन. प्रसाद द्वारा दिल्ली से वीसी के जरिये प्रतिभागियों के साथ वार्ता की गयी। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी प्यारेलाल समेत अन्य उपस्थित रहे। विदित हो कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 2 अक्टूबर 2024 को “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना” के अंतर्गत आदि कर्मयोगी अभियान की शुरुआत की गयी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now