ख़बर को शेयर करें।

पलामू: भारतीय जनता पार्टी पलामू इकाई के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान के तहत मेदिनीनगर के भारत माता चौक से विभिन्न चौक-चौराहों और गली-मुहल्लों से होते हुए छह मुहान चौक तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमे पलामू के लोकप्रिय सांसद विष्णु दयाल राम, डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह समेत भारी संख्या में लोगों एवं कार्यकर्त्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

कार्यक्रम में देशभक्ति गीत और भारत माता की जय के नारे लगाए गए तथा देश के वीर अमर शहीदों को याद किया गया. इस दौरान पूरा शहर “भारत माता की जय, वन्देमातरम एवं वीर शहीदों का बलिदान – याद रखेगा हिंदुस्तान आदि जैसे देशभक्ति नारों से गूंजायमान हो गया.

मौके पर सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि हमारे देश की आन बान और शान तिरंगे के साथ इस यात्रा को ऑपरेशन सिंदूर के विजय उत्सव के रूप में हम मना रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग पूरे देशभक्ति के साथ अपने-अपने घरों पर तिरंगा को अवश्य फहराएं. उन्होंने यह भी कहा कि देश की सुरक्षा आदरणीय देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के हाथों में सुरक्षित है और कुछ ही वर्षों मे निश्चित तौर पर भारत विकसित राष्ट्र के रूप में नजर आएगा.


वहीं डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश प्रेम की भावना को विकसित करना है और यह आजादी का उत्सव हर भारतीय नागरिक मनाये यह प्रयास है.


प्रदेश महामंत्री सह प्रदेश कार्यक्रम संयोजक मनोज सिंह ने कहा कि यह यात्रा विभिन्न समुदायों और क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाने और राष्ट्रीय गौरव और एकता के संदेश को फैलाने का एक तरीका है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश एवं आजादी के सम्मान में 2022 से घर-घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत की थी जो अभी तक जारी है. साथ-साथ वीर शहीदों को याद कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी जाती है। घर-घर तिरंगा अभियान से पूरा देश एक सूत्र में बंद हो जाता है और लोगों में राष्ट्रभक्ति का संचार भी होता है.


जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा देना है, खासकर भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता को मान्यता देना और देशभक्ति की भावना को जगाना है. यह यात्रा “हर घर तिरंगा” अभियान का भी एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक घर में तिरंगा फहराना है.

मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह, परशुराम ओझा, नरेंद्र पांडेय, अमलेश्वर दुबे, मनोज भुइयां, विभाकर नारायण पांडे, उदय शुक्ला, दुर्गा जौहरी, अजय तिवारी, मंगल सिंह, विजय ओझा, शिवकुमार मिश्रा, ज्योति पांडे, विजय ठाकुर, अभिमन्यु तिवारी, धर्मेंद्र उपाध्याय, अरविंद गुप्ता, सोमेश सिंह, धीरेंद्र दुबे, ओम प्रकाश, पप्पू प्रदीप सिन्हा, श्वेतांग गर्ग, छोटू सिन्हा, लूडू खान, मेदिनीनगर मंडल अध्यक्ष सरवन गुप्ता, शशि भूषण पांडे, जवाहर चंद्रवंशी, भोला पांडे, ईश्वरी पांडे, दीपक सिंह, नंदलाल प्रसाद, रंजीत चंद्रवंशी, नवीन पांडे, दीपक कुमार, भीष्म चौरसिया, विनोद चौरसिया, रामकेश चौरसिया, संजय कुमार, पंकज तिवारी, रमेश चंद्रवंशी, कौशल झा, मनोरंजन दुबे, लवली गुप्ता, रीना किशोर, मंजू गुप्ता, उषा मखड़िया, सरिता सिंह, ललिता देवी, सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद थे।